लिखिए अपनी भाषा में

Thursday, 27 June 2013

अपने ड्राइव को लगाइए ताला




अगर आप अपने कंप्यूटर के ड्राइव पार्टीशन को छुपाना या सुरक्षित करना चाहते हैं तो इसके लिए है ये छोटा उपयोगी औजार ।
इससे आपके द्वारा चुनी गयी ड्राइव को अन्य कोई भी न देख पायेगा नहीं उपयोग कर पायेगा
इसके उपयोग से आप अपने महत्वपूर्ण डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं ।

ये आकार में छोटा है सिर्फ 23 केबी का और पोर्टेबल भी है तो इंस्टाल करने की भी जरुरत नहीं है ।
ध्यान रखे की आप उस ड्राइव को लॉक  कर दें जिस पर आपकी सिस्टम फाइल इंस्टाल है ज्यादातर ये ड्राइव C हीहोती है । 

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

0 comments:

Post a Comment