लिखिए अपनी भाषा में

Tuesday, 18 June 2013

कुत्ते की समझदारी ने बचाई जान

पेरिस। कुत्ते को मालिक के प्रति वफादार माना जाता है। अपने इसी स्वभाव के चलते एक कुत्ते ने अपनी मालकिन की जान बचाई। हुआ यूं कि उसकी 70 वर्षीया मालकिन अपनी बीमारियों से तंग आ गई थी। वह उनसे हताश हो गई थी। उसी अवसाद के चलते उसने एक दिन अचानक आत्महत्या का फैसला किया। वह अपनी कनपटी पर पिस्तौल रखकर फायर करने ही वाली थी कि पास बैठा कुत्ता हालात की गंभीरता समझ गया। वह भौंकने लगा और उसने निकट जाकर पिस्तौल पर झपट्टा मार दिया। महिला का ध्यान भंग हो गया। अनहोनी टल गई। उसको अपने कुत्ते पर प्यार आ गया। वह पिस्तौल रखकर कुत्ते को पुचकारने लगी

0 comments:

Post a Comment