भूतहा फिल्मों और रहस्य से भरी कहानियों में आपने अकसर ऐसे रास्तों को देखा होगा जहां से एक बार गुजरने वाला इंसान कभी वापस नहीं लौटता. वह उन अंधेरी सड़कों पर कहां खो जाता है किसी को इसकी खबर तक नहीं होती. लेकिन अगर आपको यह लगता है कि ऐसे किस्सों का वास्तविक दुनियां से कोई लेना-देना नहीं है तो आपको कनाडा की एक रोड के बारे में जानकर बेहद हैरानी होगी.
कनाडा के एक रिमोट एरिया से होकर गुजरते हुए एक हाइवे पड़ता है जिसका रहस्य अब तक कोई समझ नहीं पाया. पिछले तीस वर्षों में इस हाइवे से गुजरने वाली लगभग 50 महिलाएं गायब हो चुकी हैं जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. लोगों का मानना है कि ब्रिटिश कोलंबिया के प्रिंस जॉर्ज से प्रिंस रूपर्ट मार्गों को जोड़ने वाले इस हाइवे 16 पर किसी सीरियल किलर का साया है, जो जवान महिलाओं का शिकार करता है. लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति की पहचान नहीं कर पाई है. इन सभी घटनाओं के मद्देनजर इस हाइवे का नामहाइवे ऑफ टीयर्स रख दिया गया है
Postewd By :- Charanjit Jilowa
9992496740.
Nice..
ReplyDelete