लिखिए अपनी भाषा में

Thursday, 27 June 2013

मुफ्त सॉफ्टवेयर पाने के 3 ठिकाने

वैसे तो इन्टरनेट पर ढेरो ऐसी वेबसाइट है जो आपको मुफ्त में सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराती हैं पर आज मिलिए मेरी पसंद की तीन ऐसी वेबसाइट से जहां से आप अपनी जरुरत के मुफ्त सॉफ्टवेयर (Freeware, Shareware) आसानी से डाउनलोड कर पायेंगे .




पहली वेबसाइट  है

http://www.filehippo.com



  इस वेबसाइट के विषय में पहले भी एक  लेख में चर्चा की जा चुकी है, ये सबसे लोकप्रिय  वेबसाइट में से एक है जहाँ से सबसे ज्यादा सॉफ्टवेयर डाउनलोड किये जाते  हैं .

इस अकेली वेबसाइट में ही आपको  सभी प्रमुख Freeware मिल जायेंगे चाहे वो एंटी वायरस हो या कोई मीडिया प्लेयर .
सबसे अच्छी बात इस वेबसाइट की ये है की यहाँ अलग अलग श्रेणियों में सॉफ्टवेयर का वर्गीकरण किया हुआ है जिससे आप आसानी से अपनी जरुरत का सोफ्टवेयर प्राप्त कर सकें .
यहाँ नए नए सॉफ्टवेयर जुड़ते रहते है पर आपको पुराने संस्करण भी मिल जायेंगे .


अब मिलिए  दूसरी वेबसाइट से

http://www.filehorse.com 







ये वेबसाइट आपको  फाइलहिप्पो की कॉपी ही लगेगी जो  कि ये है भी पर इसमें आपको एक फर्क दिखाई देगा वो ये की इसके मुख्य पृष्ठ पर आपको सभी सॉफ्टवेयर के सिर्फ स्थिर संस्करण दिखाई देंगे, अगर आपको Beta  संस्करण के विषय में जानकारी नहीं है तो आपके लिए बेहतर रहेगा की आप इस वेबसाइट से सॉफ्टवेयर  डाउनलोड करें .

इसमें और Filehippo में एक और बड़ा फर्क ये है की इस वेबसाइट की लिंक्स Resumable नहीं है यानि आप फाइल डाउनलोड करते हुए पॉज  नहीं कर सकते और किसी  कारण से इन्टरनेट  में समस्या  हुई तो आपको फिर से फाइल डाउनलोड करना होगा .

पर अच्छी बात ये है की जैसे जैसे ये वेबसाइट लोकप्रिय होती जा रही है वैसे वैसे इसमे नयी सुविधाए जुड़ने लगी है आजकल नये सॉफ़्टवेयर अपडेट के मामले में ये Filehippo से भी कहीं तेज है . 




अब मिलिए तीसरी वेबसाइट से


http://www.majorgeeks.com


ये आख़िर में है पर है सबसे अच्छा इसमे सॉफ़्टवेयर्स का संग्रह सबसे विशाल है यही नही  .सॉफ़्टवेयर के नये संस्करणों  के लिए अपडेट सबसे जल्दी उपलब्ध होते हैं .

इस वेबसाइट की सबसे ख़ास बात है की इसमें सभी प्रमुख  एंटी वायरस के लिए ऑफलाइन डेफ़िनेशन आदि भी डाउनलोड करने का विकल्प मिलता है जिससे आप उस कंप्यूटर के एंटी वायरस को भी अपडेट रख सकते हैं जिसमें इन्टरनेट की सुविधा नहीं है .

इसमें ज्यादातर लिंक मूल वेबसाइट से ही लिए जाते हैं इसलिए वेब इंस्टालर या टूलबार जैसे अनचाहे सोफ्टवेयर की समस्या थोड़ी ज्यादा  है पर थोडा ध्यान रखें तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी .



आपकी मर्जी के बिना कोई प्रोग्राम इंस्टाल नहीं होगा......


अगर आपका कंप्यूटर आपके अलावा भी और कोई उपयोग करता है और आप चाहते हैं की आपके कंप्यूटर पर अनावश्यक प्रोग्राम इंस्टाल ना किये जाए तो इसका उपाय है ये नया टूल ।



InstallGuard नाम के इस टूल से आप हर तरह के प्रोग्राम इंस्टालेशन को रोक सकते हैं । 
इस टूल में पासवर्ड की सुविधा है जिसके जरिये सिर्फ आपका ही नियंत्रण प्रोग्राम इंस्टालेशन पर रहेगा ।

आप जब चाहे इसे शुरू या बंद कर सकते हैं । आप अपने कंप्यूटर के Administrator या अन्य किसी यूजर अकाउंट को प्रोग्राम इंस्टाल करने की छूट दे या रोक सकते हैं ।


इसे इंस्टाल करने के बाद जब भी कोई नया प्रोग्राम इंस्टाल करने की कोशिश करेगा तो इस तरह



के एरर मैसेज के साथ इंस्टालेशन रुक जाएगा ।


इसकी सुविधाओं की ज्यदा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें । 



सिर्फ 1.8 एमबी आकार का छोटा मुफ्त उपयोगी औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

आपकी मर्जी के बिना कोई प्रोग्राम इंस्टाल नहीं होगा...


अपने इन्टरनेट को थोडा तेज बनाने और ब्लॉग/वेबसाइट न खुलने जैसी समस्याओं को दूर करने का एक अच्छा विकल्प है अपने कंप्यूटर में इन्टरनेट सेवा प्रदाता के DNS को बदलकर मुफ्त तेज बेहतर DNS लगाना . 



5 प्रमुख मूफ्त तेज और सेवाए जो आप अपने कंप्यूटर में लगा सकते हैं वो हैं


1. Google DNS : -
        8.8.8.8
        8.8.4.4

2. Open DNS :-
        208.67.222.222
        208.67.220.220

3. Norton DNS :-
        198.153.192.1
        198.153.194.1

4. Scrub IT :-
        67.138.54.100
        207.225.209.66

5. DNS Advantage :-
         156.154.70.1
         156.154.71.1


----------------------------------------------------------------------------------------------------


अब  देखते हैं की अपने कंप्यूटर में DNS  कैसे बदलें -

 सबसे पहले अपने कंप्यूटर में कंट्रोल पैनल में जाइये
1- अगर आपके कंप्यूटर में विंडोज एक्सपी है तो  
पहले  Network and Internet Connections फिर Network Connections पर जाइये 
यहाँ अपने वर्तमान कनेक्शन पर राईट क्लिक करें और Properties  विकल्प का चुनाव करें .
यहाँ Internet Protocol (TCP/IP),पर और उसके बाद  Properties पर क्लिक करें
एक नयी विंडो खुलेगी इसमें नीचे के खंड में आपको दो विकल्प दिखाई देंगे
Obtain DNS server address automatically और Use the following DNS server addresses
इसमें Use the following DNS server addresses का चुनाव करें . 
अब Preferred DNS server और  Alternate DNS server में अपनी पसंद के DNS  लगा दें . .
जैसे 8.8.8.8
और 8.8.4.4 .


2 - विंडोज 7 के लिए  
कंट्रोल पैनल से Network and Internet फिर  Network and Sharing Center फिर  Change Adapter Settingsपर जाएँ .

अब अपने वर्तमान Local Area Connection या  Wireless Network Connection पर राईट क्लिक करें और  काProperties विकल्प चुने .
यहाँ Networking tab में  Internet Protocol Version 4 (TCP/IPv4) पर डबल क्लिक करें . 
एक नयी विंडो खुलेगी इसमें नीचे के खंड में आपको दो विकल्प दिखाई देंगे
Obtain DNS server address automatically और Use the following DNS server addresses
इसमें Use the following DNS server addresses का चुनाव करें . 
अब Preferred DNS server और  Alternate DNS server में अपनी पसंद के DNS  लगा दें . .
जैसे 8.8.8.8
और 8.8.4.4 . 





 अब आपके  कंप्यूटर पर इन्टरनेट कुछ प्रतिशत तेज होगा साथ ही  ब्लॉग नहीं खोल पा रहे? जैसी समस्याओं से निपटने में भी मदद मिलेगी . 

पेंसिल स्केच के जैसा बनाये अपनी तस्वीरों को


अपनी तस्वीरो को बनाइये पेन्सिल से बने स्केच के जैसा इस मुफ्त औजार की मदद से और अपनी तस्वीरो को एक नया आयाम दीजिये ।

अपनी फोटो चुनिए और इस सॉफ्टवेयर में दिए बार को आगे पीछे करके अपनी पसंद का स्केच प्राप्त कर सकते हैं ।

सिर्फ 5 एमबी आकार का मुफ्त औजार ।

यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।

अपने ड्राइव को लगाइए ताला




अगर आप अपने कंप्यूटर के ड्राइव पार्टीशन को छुपाना या सुरक्षित करना चाहते हैं तो इसके लिए है ये छोटा उपयोगी औजार ।
इससे आपके द्वारा चुनी गयी ड्राइव को अन्य कोई भी न देख पायेगा नहीं उपयोग कर पायेगा
इसके उपयोग से आप अपने महत्वपूर्ण डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं ।

ये आकार में छोटा है सिर्फ 23 केबी का और पोर्टेबल भी है तो इंस्टाल करने की भी जरुरत नहीं है ।
ध्यान रखे की आप उस ड्राइव को लॉक  कर दें जिस पर आपकी सिस्टम फाइल इंस्टाल है ज्यादातर ये ड्राइव C हीहोती है । 

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

अपनी तस्वीरों का करें कायाकल्प



अपनी तस्वीर को अलग प्रभाव देने और उनके साथ प्रयोग करने के लिए एक ऑनलाइन पता ।
इसमें आप अपनी तस्वीर को आठ अलग तरह के प्रभाव दे पायेंगे ।

इसमें आप अपनी तस्वीर का रंग बदल सकते हैं, अपने बालों का रंग बदल सकते हैं, दो तस्वीरो के हेयर स्टाइल को आपस में बदल सकते हैं, अपनी उम्र घटा या बढ़ा कर देख सकते हैं , कपडे बदल सकते है और भी बहुत कुछ ।

उपयोगी भी है और मजेदार भी , इसे उपयोग करना आसान है और उदाहरण भी है आपकी सहायता के लिए, थोड़े से प्रयास के बाद आप इसे बहुत अच्छी तरह उपयोग करने लगेंगे ।


इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।

पेन ड्राइव और सीडी ड्राइव के लिए एक टूल




आप अगर नहीं चाहते की आपकी मर्जी के बिना आपके कंप्यूटर से डाटा usb पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड से कोई भी ना ले जा सके तो आप ये आसानी से कर सकते है USB Disabler की मदद से ।


ये एक छोटा पोर्टेबल टूल है जो आपके कंप्यूटर पर usb ड्राइव के उपयोग को नियंत्रित करने में आपकी मदद करेगा । इसको आपको बस अनजिप करना है और ये उपयोग के लिए तैयार हो जायेगा ।

इसमें आपको 3 विकल्प मिलेंगे -
1) Disable - यानि आपके कंप्यूटर पर usb ड्राइव का उपयोग नहीं किया जा सकेगा ।

2) Read-Only - यानि usb ड्रिवे से सिर्फ डाटा रीड किया जा सकेगा आपके कंप्यूटर से कोई डाटा usb ड्राइव परwrite नहीं किया जा सकेगा
3) Normal - यानि आपके कंप्यूटर पर usb ड्राइव सामान्य तरीके से काम कर पायेंगे ।



सिर्फ 900 केबी आकार का मुफ्त पोर्टेबल औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 

क्रिकेट स्कोर आपके मोबाइल पर मुफ्त में



स्कोर क्या हुआ है
ये सवाल आप किसी अपिरिचित से नहीं अपने मोबाइल से कीजिये क्यूंकि अब आप टीवी या कंप्यूटर से दूर होते हुए भी अपने मोबाइल पर क्रिकेट स्कोर जब चाहे प्राप्त कर सकते हैं वो भी बिलकुल मुफ्त में ।

मिस कॉल पर अनेक तरह की जानकारियां देने वाली एक सेवा है ZipDial, ये मुफ्त में क्रिकेट स्कोर भी उपलब्ध कराती है । आप 08030050055 इस नंबर पर कॉल करें तो थोड़ी देर में आपकी कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगी और आपको SMS से क्रिकेट स्कोर मिल जायेगा ।

अब इस नंबर पर समस्या ये है की इसमें आप सीमित स्कोर ही प्राप्त कर सकते हैं जैसे 1 से 5 बार तक ही आपको इस नंबर से क्रिकेट सकारे मिल पाता है ।

ऐसे में ZipDial आपको एक और विकल्प उपलब्ध कराता हैं जहाँ से आप जितनी बार चाहे क्रिकेट स्कोर प् सकते हैं ।

आपको करना ये है कि अपने मोबाइल से

18001039555

ये नंबर डायल करें ।

आपका कॉल कनेक्ट होने पर घंटी सुनाई देगी और थोड़ी देर में आपका कॉल डिस्कनेक्ट हो जायेगा (इस कॉल का कोई शुल्क नहीं लगेगा )
फिर आपको दो SMS प्राप्त होंगे जिसमें पहले में तो क्रिकेट स्कोर मिलेगा और दूसरे में

" ZipDial Cricket scores is an Advertisment Sponsored Service
To Agree to recieve scores in future with Advertisments,
Please ZipDial (Missed Call)
08030050029 "

लिखा आएगा ।

अब आप 08030050029 नंबर डायल करें ।
आपकी कॉल खुद ही डिस्कनेक्ट हो जायेगी इसका भी कोई शुल्क नहीं लगेगा ।
ये नंबर डायल करना इसलिए जरुरी है कि आप आगे मुफ्त स्कोर पाना जारी रख सकें । इस नंबर को एक ही बार डायल करना है ।

अब आपको जब भी स्कोर जानना हो 18001039555 नंबर डायल करें थोड़ी ही देर में आपको SMS से स्कोर मिल जाएगा ।

मुफ्त और आसान विडियो एडिटर


एक छोटा और उपयोगी सॉफ्टवेयर आपकी विडियो एडिटिंग की जरूरतों के लिए, सिमें वो सभी मुख्य सुविधाएँ है जो एक अच्छे डीवीडी एडिटर में होती है साथ ही विडियो कैप्चर करने की भी सुविधा है जो की बड़े और महंगे व्यावसायिक विडियो एडिटर में होती है ।



और ये उपयोग में इतना आसान है की अगर आप माइक्रोसोफ्ट डीवीडी मेकर का उपयोग कर चुके है तो इसे बड़ी आसानी से चला पायेंगे ।

इसकी कुछ मुख्य सुविधाएं हैं -

* Capture Film form WebCam ,DV Camera ,TV Card Into Divx or Avi file format 
* Edit AVI or Divx or other format file with the frames control
* Copy Any Part of the film and save it .
* Divide/Merge Audio or Vedio Stream into new file
* Change the play speed and add video effect.
* Full Control the Audio and the Vedio streams.
* Easy to create DVD menus.
* Direct Burn any format moviesto VCD DVD.

इतना सब कुछ मुफ्त और सिर्फ 16 एमबी आकार के सॉफ्टवेयर में ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें । 


अगर आप विडियो एडिटिंग में हाथ आजमाना चाहते हैं तो अभ्यास के लिए ये टूल बहुत उपयोगी है ।

Tuesday, 25 June 2013

कंप्यूटर के लिए ड्राईवर तलाश रहे हैं तो एक उपाय


अक्सर ये समस्या रहती है कंप्यूटर के ड्राईवर की सीडी हमसे खो जाती है फिर कंप्यूटर के फोर्मेट होने या नए हार्डवेयर इंस्टाल करते हुए डिवाइस को पहचानना और फिर उसके लिए ड्राइवर ढूंढना एक मुश्किल काम बन जाता है । पर अब नहीं, एक मुफ्त टूल जो आपके हार्डवेयर के अनुपलब्ध ड्राइवर की सूची बनाएगा और आपके लिए उनके ड्राइवर डाउनलोड भी करेगा ।


ये Slim Driver एक मुफ्त औजार है जो आपके कंप्यूटर पर Missing Drivers की पहचान करता है और उन्हें डाउनलोड कर देता है ताकि आप उसे इंस्टाल कर अपने कंप्यूटर का पूरा उपयोग कर सकें । आपको बस दो चीजों की जरुरत होती है पहले तो इस सॉफ्टवेयर की और एक इंटरनेट कनेक्शन की जिससे ये आपके लिए ड्राईवर डाउनलोड कर सके ।


इसे उपयोग करना भी आसान है इसे डाउनलोड कर इंस्टाल करलें फिर इस प्रोग्राम को शुरू करें मुख्य विंडो में START SCAN बटन पर क्लिक करें ।

ये आपके कंप्यूटर को स्कैन करेगा और आपको एक सूची उपलब्ध कराएगा



कुछ इस तरह, इस विंडो में आप जिस हार्डवेयर के लिए ड्राइवर डाउनलोड करना चाहते हैं उसके नाम के सामने Download Update लिंक पर क्लिक करें । अब ये टूल आपका ड्राईवर डाउनलोड करने लगेगा, ड्राइवर के डाउनलोड होते ही ये उसे शुरू भी कर देगा ताकि आप उसे इंस्टाल कर सकें ।



वैसे तो ये टूल 27 एमबी आकार का है पर जिप फाइल के रूप में सिर्फ 4.64 एमबी में आप इसे प्राप्त कर सकते हैं ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें


दूसरी अतिरिक्त डाउनलोड लिंक यहाँ है

Monday, 24 June 2013

छूते ही बोलने लगती है कुरान

03_12_2012-3dec12hatk2

छूते ही बोलने लगती है कुरान

बरेली। चौदह सौ साल पहले रसूले पाक पर अवतरित हुई कुरान अब बोलने लगी है। यह एक खास पेन से छूने पर आयत की तिलावत (पढ़ना) शुरू कर देती है। ऐसा नई तकनीक के इस्तेमाल से संभव हुआ है, जो जापान ने दुबई सरकार के कहने पर विकसित की।

अपनी तरह का यह पहली कुरान उत्तर प्रदेश में बरेली भी पहुंच गई है। दुबई हुकूमत की तरफ से इस कुरान को अपने खर्च पर तैयार कराकर लोगों तक मुफ्त पहुंचाया जा रहा है। बरेली में उसकी पहली प्रति जमीतुल कुरैश के जिलाध्यक्ष हाजी शकील कुरैशी के पास उनके दोस्त ने भेजी है। लोग इस नई खोज से हैरान हैं। आवाज वाली इस कुरान में 30 पारों की तिलावत है। उसका उर्दू, अंग्रेजी, फ्रेंच और मलयालम में अनुवाद है। जिस भाषा में अनुवाद सुनना हो वहां लेजर वाला पेन रखते ही आवाज निकलने लगती है। साथ में सही बुखारी भी है, जिसमें रसूले पाक की हदीस हैं जो सहाबी से रिवायत हैं। उन्हें भी चारों भाषाओं में पसंद के हिसाब से सुना जा सकता है।

अगर किसी को अरबी नहीं आती है तो पढ़ने का कायदा (वर्णमाला) भी है। इससे लोगों को बगैर उस्ताद के अरबी भाषा और कुरान का ज्ञान मुमकिन हो जाएगा। शारजाह की मस्जिद के इमाम मौलाना जमील अहमद फैजी ने फोन पर बताया कि कुरान को खास कागज कलर कोटेड पेपर पर लेजर इनपेज में लिखा गया है।

लेजर इनपेज और लेजर पेन के आपस में संपर्क होते ही आवाज आने लगती है। लेजर पेन में मेमोरी कार्ड है। उसे जहां रखेंगे, वह कुरान की उस लाइन को पढ़ना शुरू कर देगा।

ताला छूते ही कैमरे में कैद होगा चोर

कानपुर। चोरों के लिए ताला तोड़ना अब आसान नहीं होगा। ताला छूते ही चोर न केवल कैमरे में कैद होगा बल्कि सिक्योरिटी लॉक खुद ही चोर की फोटो मालिक के मोबाइल पर भेज देगा। इसमें खास बात यह भी है कि कहीं भी बैठकर मोबाइल से लॉक को खोला भी जा सकता है।

इस ताले पर काम करने वाले भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) कानपुर के पूर्व छात्र जितेंद्र भारद्वाज एवं रिसर्च स्कालर शैलेष पांडेय ने बताया कि बाजार में डिजिटल लॉक जहां 30 से 35 हजार रुपये में उपलब्ध है वहीं सिक्योरिटी लॉक को बनाने में पांच से छह हजार रुपये की लागत आई है। अभी परीक्षण हो रहा है जिसमें नतीजे सौ फीसद मिल रहे हैं। जल्द ही बाजार में इसे उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि दुकानदार दुकान पर नहीं जाना चाहता है तो वह कहीं भी बैठकर मोबाइल से सिक्योरिटी लॉक को खोल देगा और कर्मचारी काम खत्म करने के बाद जब शटर बंद करेंगे तो लॉक शटर बंद करने वाले कर्मचारी की फोटो खींचकर दुकानदार को भेज देगा। इसके बाद दुकानदार जहां पर बैठा होगा वहीं से दुकान लॉक कर देगा। ऐसा घरों के दरवाजों पर होगा।

यहां की मेयर है एक बिल्ली

08_11_2012-8novhatk

यहां की मेयर है एक बिल्ली

संयुक्त राज्य अमेरिका के अलास्का प्रान्त में एक छोटा सा शहर है -टॉकटीना। यह शहर तीन नदियों सुसितना, चुलीटना और टॉकटीना के संगम पर स्थित है। इसमें कोई खास बात नहीं है क्योंकि दुनिया में और भी बहुत से शहर हैं जो नदियों के संगम पर बसे हैं। खास बात यह है कि पिछले 15 वषरें से इस शहर की मेयर की कुर्सी पर एक बिल्ली विराजमान है। जी हां बिल्ली! इस बिल्ली का नाम है स्टब्बस जो यहां की मेयर है। कहा जाता है कि पिछली बार जब यहां चुनाव हुए थे तो यहां के निवासियों ने चुनाव में खड़े हुए सभी उम्मीदवारों के प्रति नापसंदगी जाहिर करते हुए इस बिल्ली को अपना प्रतिनिधि चुन लिया था।

कुत्ते ने दिया बिल्ली को जन्म

24_07_2012-24ul12hatke1

कुत्ते ने दिया बिल्ली को जन्म

लंदन। लोग हैरान रह गये जब उन्होंने सुना की नॉर्थ कोरिया में एक कुतिया ने बिल्ली के बच्चे को जन्म दिया है। इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि ऐसी कौनसी अनोखी कुतिया है जिसने अपने प्रजाति कि जगह किसी दूसरी प्रजाति के बच्चे को जन्म दिया है।

कुत्ते के मालिक जियॉन्ग पियॉन्ग बॉन्ग ने उस नवजात की तस्वीरें भी दिखाई और कहा कि यह सच है ऐसा करिश्मा हुआ है। उन्होंने कहा कि जब यह बच्चा पैदा हुआ तो उसको देखने के बाद उन्हें भी विश्वास नहीं हुआ पर वह बिल्कुल बिल्ली की तरह दिख रहा था और बिल्ली की तरह बोल भी रहा था। आगे बताते हुए जियॉन्ग ने कहा कि पूरे शहर से लोग उनके घर इस अजूबे को देखने आ रहे हैं।

वेटेरिनरी साइंस कॉलेज के प्रोफेसर ने कहा कि यह संभव नहीं कि एक कुतिया बिल्ली के बच्चे को जन्म दे। उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है कि वह नवजात कुत्ता ही हो जो कि बिल्ली के जैसा दिखता हो।

इससे पहले भी एक बार ऐसा सुनने में आया था कि ब्राजील में एक बिल्ली ने दो कुत्तों को जन्म दिया और चीन में भी ऐसी खबर सुनने में आई थी कि एक कुत्ते ने बिल्ली को जन्म दिया।

यूं तो कुत्ते और बिल्ली की दुश्मनी की कहानियों की कमी नहीं थी पर और ऐसी दुश्मनी के बाद अब इनके बारे में ऐसी दोस्ती की कहानियां सामने आएंगी ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं होगा।