जी हां, यूक्त्रेन में क्लेवेन नाम का एक शहर है। यहां एक ऐसी सुरंग है जो प्रेमी जोड़ों की हर मुराद पूरी करने के लिए प्रसिद्ध है। वास्तव में यह सुरंग एक हरा-भरा खूबसूरत पार्क जैसा दिखता है। यहां एक प्राइवेट रेल की पटरी बिछी हुई है जहां से ट्रेनों पर फैक्ट्री के लिए लकडि़यां ले जाई जाती हैं। सुनने में आपको यह अजीब सा वीराना जगह लग सकता है, पर हकीकत में प्रकृति की खूबसूरत कलाकारी का नमूना है। चारों तरफ से हरी-भरी खूबसूरत लताओं और पेड़ों से घिरा यह सुरंग प्रेमी लव स्पॉट माना जाता है। कहते हैं कि जिनका प्यार सच्चा होता है, यहां आकर मांगी गई उनकी हर मुराद पूरी होती है।
लिखिए अपनी भाषा में
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment