लिखिए अपनी भाषा में

Thursday, 4 July 2013

एक अद्भुत सुरंग जहां पूरी होती है हर मुराद


Ukraine

एक अद्भुत सुरंग जहां पूरी होती है हर मुसुरंग के नाम पर आपके दिमाग में एक अंधेरी जगह की तस्वीर उभर आएगी, जहां आपको थोड़ी देर के लिए कुछ भी दिखाई नहीं देता है, एक ऐसी जगह की तस्वीर जो पत्थरों को काटकर बनाई गई होती है। उस घुप अंधेरे में देखने की तो आप बात ही नहीं कर सकते, खूबसूरत नजारों की तो बात तो छोड़ ही दीजिए। पर क्या आपको पता है कि दुनिया में एक सुरंग ऐसी भी है जो न सिर्फ देखने में खूबसूरत है, बल्कि प्रेमी जोड़ों के लिए यह लव स्पॉट माना जाता है। कहते हैं कि यहां प्रेमी जोड़ों की हर मुराद पूरी होती है।

जी हां, यूक्त्रेन में क्लेवेन नाम का एक शहर है। यहां एक ऐसी सुरंग है जो प्रेमी जोड़ों की हर मुराद पूरी करने के लिए प्रसिद्ध है। वास्तव में यह सुरंग एक हरा-भरा खूबसूरत पार्क जैसा दिखता है। यहां एक प्राइवेट रेल की पटरी बिछी हुई है जहां से ट्रेनों पर फैक्ट्री के लिए लकडि़यां ले जाई जाती हैं। सुनने में आपको यह अजीब सा वीराना जगह लग सकता है, पर हकीकत में प्रकृति की खूबसूरत कलाकारी का नमूना है। चारों तरफ से हरी-भरी खूबसूरत लताओं और पेड़ों से घिरा यह सुरंग प्रेमी लव स्पॉट माना जाता है। कहते हैं कि जिनका प्यार सच्चा होता है, यहां आकर मांगी गई उनकी हर मुराद पूरी होती है।

0 comments:

Post a Comment