लिखिए अपनी भाषा में

Friday, 30 August 2013

एक सच ये भी है


पूरे मोहल्ले में यह
चर्चा थी कि गुड़िया को एड्स
की बीमारी है। दरअसल उसका पति एक
सरकारी मुलाज़िम था जो कि सिर्फ 25
वर्ष की आयु में ही अचानक
किसी रहस्यमयी बीमारी का शिकार
हो कर
दुनिया छोड़ गया था।
एड्स पर काम कर रही एक
स्वयंसेवी संस्था के कार्यकर्ता बहुत
समझा-बुझा कर गुडिया को एड्स की जाँच
करवाने अपने साथ ले गए थे।
गुड़िया को जो सरकारी पेंशन
मिलती थी उसी से
किसी तरह अपना जीवन यापन कर
रही थी।
जांच करने वाले डॉक्टर ने बड़ी हैरानी से
पूछा कि रिपोर्ट में तो तुम्हें कोई
बीमारी नहीं है,
तुम तो बिलकुल स्वस्थ हो, फिर यह एड्स
का अफवाह क्यों ? तुम लोगों को मुँह तोड़
जवाब
क्यों नहीं देती ?
हाथ जोड़ कर गुड़िया बोली-"डॉ०
साहिब, आप से विनती है यह
बात किसी से भी मत कहिएगा, एक जवान
बेवा अपनी इज्जत खूंखार भेडियों से
अभी तक
इसी अफवाह के सहारे ही बचाती रही है,
भगवान्
के लिए मेरा यह कवच मुझ से मत छीनिए!"

माँ-बाप की सेवा का फल

एक बालक अपने माँ-बाप की खूब सेवा किया करता !
उसके दोस्त उससे कहते कि अगर इतनीसेवा तुमने भगवान
की की होती तो तुम्हे भगवान मिल जाते !लेकिन इन सब
चीजो से अनजान वो अपने माता पिता की सेवा करता रहा !
एक दिन उसकी माँ बाप की सेवा-भक्ति से खुश होकर भगवान
धरती पर आ गये !उस वक्त वो बालक अपनी माँ के पाँव
दबा रहा था!भगवान दरवाजे के बाहर से बोले -
दरवाजा खोलो बेटा मैं तुम्हारी माता-पिता की सेवा से प्रसन्न
होकर तुम्हे वरदान देने आया हूँ!बालक ने कहा -इंतजार करो प्रभु
मैं माँ की सेवा मे लगा हूँ !भगवानबोले -देखो मैं वापस चला जाऊँगा!
बालक ने कहा -आप जा सकते है भगवान मैं सेवा बीच मे नही छोड़
सकता !
कुछ देर बाद उसने दरवाजा खोला तो क्या देखता है भगवान बाहर
खड़े थे!भगवान बोले -लोग मुझे पाने के लिये कठोर
तपस्या करते है पर मैं तुम्हे सहज ही मे मिल गया पर तुमने मुझसे
प्रतीक्षा करवाई !
बालक ने जवाब दिया -हे ईश्वर जिस माँ बाप की सेवा ने
आपको मेरे पास आने को मजबूर कर दिया उन माँ बाप
की सेवा बीच मे छोड़कर मैं दरवाजाखोलने कैसे आता !
यही इस जिंदगी का सार है !जिंदगी मे हमारे माँ-बाप से बढ़कर
कुछ नही है !हमारे माँ-बाप ही हमे ये जिंदगी देते है !यही माँ-बाप
अपना पेट काटकर बच्चो के लिये अपना भविष्य खराब कर
देते है इसके बदलेहमारा भी ये फर्ज बनता है कि हम कभी उन्हे
दुःख ना दे !उनकी आँखो मे आँसू कभी ना आये चाहे
परिस्थिति जो भी हो ;प्रयत्न कीजियेगा !

Wednesday, 28 August 2013

यूट्यूब से विडियो डाउनलोड करने का एक अच्छा सॉफ्टवेर

डाउनलोड मैनेजर इंटरनेट से डाउनलोडिंग को बहुत आसान बना देते है । ज्यादा फाइल डाउनलोड करनी हो या कोर्इ बडी फाइल डाउनलोड करनी हो सबसे बेहतर विकल्प डाउनलोड मैनेजर ही होते है । ऐसे में एक नया बढि.या विकल्प है eagleget इसमें डाउनलोड मैनेजर की सभी जरुरी खूबिया तो है ही साथ ही ये आपको आासानी से यूटयूब विडियो डाउनलोड करने की अतिरिक्त सुविधा भी देता है ।

ये सभी प्रमुख ब्राउजर जैसे फायरफाक्स, ओपेरा, इंटरनेट एक्सप्लोरर और क्रोम के साथ भी जुड जाता है यानि आप सीधे ब्राउजर से ही इसका उपयोग कर सकते हैं और चाहें तो बिना किसी ब्राउजर के सीधे ही इसका प्रयोग कर सकते हैं ।

एक बार इसें इंस्टाल करने के बाद ये आपके ब्राउजर में किसी लिंक पर राइट किलक करने पर तो उपयोग किया जा ही सकता है साथ ही यूटयूब पर आपको विडियो पर एक अतिरिक्त डाउनलोड बटन भी दिखार्इ देगा जिस पर किलक करके आप यूटयूब विडियो को अलग अलग फार्मेट में किसी एक विकल्प में डाउनलोड कर पायेंगें ।

कुछ इस तरह 






साथ ही आप चाहे तो सीधे लिंक से ही यूटयूब विडियो डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको पहले तो  डाउनलोड मैनेज्र को शुरु करना होगा फिर Video sniffer पर किलक करके दांयी ओर खुली छोटी विंडो में लिंक को टाइप या पेस्ट करना होगा । थोडी देर में नीचे Quality के सामने अपनी पसंद का फार्मेट चुने और उसके सामने रेडियो बटन सेलेक्ट करे फिर नीचे Download पर किलक कर दे आपका यूटयूब विडियो डाउनलोड होने लगेगा ।


कुछ इस तरह 


इसमें कुछ अतिरिक्त सुविधांए भी है जैसे आप तय कर सकते है कि एक निशिचत समय में डाउनलोड मैनेजर खुद ही आपकी लिंक की हुर्इ फाइल्स को डाउनलोड करना शुरु कर दे ( मुख्य चित्र देंखें )

और इस टूल की सबसे अच्छी बात तो ये है कि ये बिल्कुल मुफ्त है और आाकार में भी छोटा सिर्फ 4 एम बी का है ।

इसे डाउनलोड करने यहां किलक करें ।

Tuesday, 27 August 2013

कुछ चीजे जो आप न जानते हों की गूगल कर सकता है

5 ऐसी सुविधाएँ जो गूगल आपको देता है पर शायद आप इसके बारे में जानते हो शायद ना जानते हो ।



1अवांछित खोज परिणामो को हटायें
अगर आप कोई खोज कर रहे है पर आप नहीं चाहते की गूगल परिणामो में किसी विशेष परिणाम को छोड़कर अन्य परिणाम दिखाए तो आप ऐसा कर सकते है
जैसे आप "Harry Potter review" की खोज कर रहे है और आप नहीं चाहते की खोज परिणाम में movie से सम्बंधित पेज भी दिखाई जाये तो इसके लिए आपको गूगल में ये टाइप करना होगा
Harry Potter review-movie
ये ऋण (-) का चिन्ह गूगल में movie से सम्बंधित पेजों को अलग कर अन्य परिणाम आपके लिए उपलब्ध करा देगा ।


2- गूगल को कैलकुलेटर की तरह उपयोग करें


आप एक उन्नत की तरह भी अपने गूगल का उपयोग कर सकते है गणित के समीकरण सर्च बॉक्स में डालिए और उसके उत्तर गूगल आपके लिए ढूंढ देगा ।


3 शब्दकोष और परिभाषा



वैसे तो गूगल की शब्दकोष सेवा आ ही गई है पर आप गूगल का उपयोग परिभाषा सहित सब्दकोश प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने वांछित शब्द के पहले "define:" लगाना होगा
जैसे यदि आप की खोज करना चाहते हैं तो सर्च बॉक्स में टाइप करें define: software और आपको गूगल से परिणाम प्राप्त हो जायेंगे ।



4 किसी एक विशेष साईट में ही खोज करें


आप अगर किसी एक विशेष साईट में कुछ ढूंढना चाहते है तो यह भी गूगल के द्वारा किया जा सकता है
इसके लिए जो आप ढूंढना चाहते है और जिस वेबसाइट में उसके बीच में "site:" टाइप करना होगा
जैसे आपको torrent से सम्बंधित filehippo.com जानकारी में ढूंढनी है तो टाइप करें torrent site: filehippo.com ।


5 किसी एक विशेष प्रकार की फाइल ढूंढें


आपको अगर किसी एक विशेष प्रकार की फाइल की ही तलाश है तो केवल उसी फाइल टाइप की खोज कर आप अपना समय बचा पाएंगे
जैसे यदि आपको किसी फिल्म की Mp3 फाइल ढूंढनी है तो फाइल के नाम और प्रकार के बीच में "filetype:" टाइप कर दें । यदि आपको वीर फिल्म की Mp3 फाइल ढूंढनी है तो टाइप करें veer filetype: mp3 ।


उम्मीद करता हूँ ये आपके काम आएँगी ।

चाँद के बारे मेँ रोचक जानकारी

1. अब तक सिर्फ 12 मनुष्य चाँद पर गए है.

2. चांद धरती के आकार का सिर्फ 27 प्रतीशत हिस्सा ही है.

3. चाँद का वजन लगभग 81,00,00,00,000(81 अरब) टन है.

4. पूरा चाँद आधे चाँद से 9 गुना ज्यादा चमकदार होता है.

5. नील आर्मस्ट्रोग ने चाँद पर जब अपना पहला कदम रखा तो उससे जो निशान चाँद की जमीन पर बनावह अब तक है और अगले कुछ लाखों सालो तक ऐसा ही रहेगा. क्योंकि चांद पर हवा तो है ही नही जो इसे मिटा दे.

6. जब अंतरिक्ष यात्री एलन सैपर्ड चाँद पर थे तब उन्होंने एक golf ball को hit मारा जोकि तकरीबन 800 मीटर दूर तक गई.

7. अगर आप का वजन धरती पर 60 किलो है तो चाँद की low gravity की वजह से चाँद पर आपका वजन 10 किलो ही होगा.

8. चाँद पर पड़े काले धब्बों को चीन में चाँद पर मेढ़क कहा जाता है.

9. जब सारे अपोलो अंतरिक्ष यान चाँद से वापिस आए तब वह कुल मिलाकर 296 चट्टानों के टुकड़े लेकर आए जिनका द्रव्यमान (वजन) 382 किलो था.

10. चाँद का सिर्फ 59 प्रतीशत हिस्सा ही धरती से दिखता है.

11. चाँद धरती के ईर्ध-गिर्द घूमते समय अपना सिर्फ एक हिस्सा ही धरती की तरह रखता है
इसलिए चाँद का दूसरा पासा आज तक धरती से किसी मनुष्य ने नही देखा.

12. चाँद का व्यास धरती के व्यास का सिर्फ चौथा हिस्सा है और लगभग 49 चाँद
धरती में समा सकते हैं.

13 सौर मंडल के 63 उपग्रहो में चाँद का आकार 5 वे नंम्बर पर है.

Ise Jarur Padhe

एक शराब फेक्टरी में शराब टेस्ट करने वाला छुट्टी पर चला गया और फेक्टरी
के मालिक को एक नए आदमी की तलाश थी जो शराब टेस्ट करने का काम बखूबी कर
सके..
एक दिन उसका एक कर्मचारी किसी पियक्कड को पकड़ लाया और बोला " सर इसके
टेस्टिंग स्किल की सभी बहुत तारीफ़ करते हैं....इसे रख लीजिए..
शराब फेक्टरी के मालिक ने देखा कि वो आदमी बहुत ही गंदा और बदबूदार था और
वो उसे रखना नहीं चाहता था...
.
फिर भी उसने एक वाइन उसे चखने के लिए दी.. चखते ही पियक्कड बोला " ये रेड
वाइन है..., नोर्थ अमेरिका में बनी है, तीन साल पुरानी है, और इसे लकड़ी
के बॉक्स में मेच्योर किया गया है..."
फेक्टरी के मालिक की आंखें खुली की खुली रह गयी. ...क्योंकि पियक्कड ने
एक दम सही पहचान की थी उस शराब की....
उसको उसने एक एक करके बीस तरह की शराब उसे पिलाई. ...और उसने एक दम सही
जवाब दिया.... पर फेक्टरी के मालिक को उसके शरीर से आ रही बदबू बहुत
परेशान कर रही थी और उसने अपनी सेक्रेटरी को बुलाया और कहा " मैं इसे फेल
करके नौकरी नहीं देना चाहता, कोई उपाय बताओ"
सेक्रेटरी ने कहा " सर मैं अपना urine एक गिलास में लेकर आती हूँ और इसे
पीने के लिए देती हूँ....और आपको इसे न रखने का बहाना मिल जाएगा..."

पियक्कड उसे पीते ही बोला "उम्र छब्बीस साल, प्रेग्नेंट है, तीन महीने हो
चुके हैं. ...और अगर नौकरी नहीं दी तो ये भी बता दूंगा कि बच्चे का बाप
कौन है...??

यह सुनते ही फैक्ट्री के मालिक और उसकी सेकेरेट्री Behosh हो गए.